
गोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुआ प्रशिक्षण सह मोबिलाइजेशन शिविर का आयोजन।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: आज दिनांक 26/08/21 गुरुवार को गोला प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में JSLPS गोला के द्वारा एक दिवसीय कौशल मोबिलाइजेशन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 300 प्रतिभागी एवम सखी मंडल के सदस्यों ने भाग लिया | इस कार्यक्रम का सुभारंभ गोला विधान सभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्रीमति ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, , जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS गौरव जयसवाल,DM स्किल आकृति सिंह , जिला समन्वयक Harsh kumar Tiwari और बीपीएम JSLPS पुरूषोत्तम कुमार सिन्हा, BPO JOHAR JSLPS लुकेश्वर साव ,BPO SVEP दीपक कुमार सभी संकुल समन्वयक, IPRP एवम JRP भी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को DDU-GKY के तहत जोङ कर उनका कौशल विकास कर के उनहे रोजगार दिलाना है। JSLPS और मौजूदा PIA वालो ने प्रोजेक्ट से जुड़ें सभी बातों को सामने रखा और उन्नति मनरेगा के बारे में भी जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम के बारे में Shahi Export, Ocifit , NIAM, FUN First एवं PIA Quess corp ने विस्तृत जानकारी दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button