जिला नियोजनालय , रामगढ़ द्वारा किया गया रोजगार शिविर का आयोजन!

राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: झारखण्ड सरकार श्रम , नियोजन , प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय , रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प 2021 का आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2021 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया ।

भर्ती कैम्प की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद ने बताया कि इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से एक स्थानीय नियोजक ( RC Rungta Group ) ने भाग लिया । RC Rungta Group के द्वारा अपने तीन संस्थान ( 1. M / s Alok Steels Industries Pvt . Ltd. , 2 . M / s Jharkhand Ispat Pvt . Ltd. & 3. M / s Maa Chhinnmastika Cement & Ispat Pvt . Ltd. ) fors Account Clerk , Computer Operator , HR / Personnel Officer , HR / Personnel Manager , Officer ( Land Acquisition ) & Amin ( Land Measurement ) पद के लिए रिक्तियाँ प्राप्त हुई है ।

इस भर्ती कैम्प में 30 वर्ष के उपर 25 युवक / युवतियों ने उपरोक्त पदों पर नियुक्त हेतु भाग लिया ।

कोविड -19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों / SOP का दृढतापूर्वक अनुपालन जैसे सामाजिक दूरी का पालन , फेस मास्क , सेनिटाइजर एवं ग्लब्स इत्यादि का उपयोग सुनिश्चित करते हुए भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया । इस भर्ती कैम्प में RC Rungta Group द्वारा 04 आवेदकों को Shortlist किया गया एवं अंतिम चरण के साक्षात्कार के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा । इस भर्ती कैम्प को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद एवं उच्च वर्गीय लिपिक बिनोद कुमार सिंह , अनुसेवक सुभाष चन्द्र प्रधान , कम्प्युटर ऑपरेटर शेख अमजद ईमाम एवं अन्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.