
जिला नियोजनालय , रामगढ़ द्वारा किया गया रोजगार शिविर का आयोजन!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: झारखण्ड सरकार श्रम , नियोजन , प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय , रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प 2021 का आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2021 को स्थानीय जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में किया गया ।
भर्ती कैम्प की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद ने बताया कि इस भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से एक स्थानीय नियोजक ( RC Rungta Group ) ने भाग लिया । RC Rungta Group के द्वारा अपने तीन संस्थान ( 1. M / s Alok Steels Industries Pvt . Ltd. , 2 . M / s Jharkhand Ispat Pvt . Ltd. & 3. M / s Maa Chhinnmastika Cement & Ispat Pvt . Ltd. ) fors Account Clerk , Computer Operator , HR / Personnel Officer , HR / Personnel Manager , Officer ( Land Acquisition ) & Amin ( Land Measurement ) पद के लिए रिक्तियाँ प्राप्त हुई है ।
इस भर्ती कैम्प में 30 वर्ष के उपर 25 युवक / युवतियों ने उपरोक्त पदों पर नियुक्त हेतु भाग लिया ।
कोविड -19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों / SOP का दृढतापूर्वक अनुपालन जैसे सामाजिक दूरी का पालन , फेस मास्क , सेनिटाइजर एवं ग्लब्स इत्यादि का उपयोग सुनिश्चित करते हुए भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया । इस भर्ती कैम्प में RC Rungta Group द्वारा 04 आवेदकों को Shortlist किया गया एवं अंतिम चरण के साक्षात्कार के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा । इस भर्ती कैम्प को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद एवं उच्च वर्गीय लिपिक बिनोद कुमार सिंह , अनुसेवक सुभाष चन्द्र प्रधान , कम्प्युटर ऑपरेटर शेख अमजद ईमाम एवं अन्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button