
भारत सरकार के छावनी परिषद के 8 वार्डों में सड़क नाली बिजली पानी की स्थिति जर्जर राजेश ठाकुर
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
भारतीय जानता युवा मोर्चो रामगढ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर बताया की रामगढ शहर के आठो वार्ड की सङक, नाली ,बिजली ,पानी की समुचित व्यवस्था चौपट हो गई है । रामगढ शहर की सङक ओर नाली की बदहाल स्थिति बन गया है । आठो वार्ड की सङक जर्जर स्थिति बन गया है । बरसात की पानी से सङक तलाब बन जाती है बङे बङे गढे सङक पर है । रामगढ शहरवासी काफी कठिनाई का समान से गुजर रहे है । लोग मूलभूत सुविधाओ से वंचित है । रामगढ छावनी परिषद से विकास सम्भव नही है । श्री ठाकुर ने बताया की जल्द ही सभी समस्याओ को लेकर रामगढ उपायुक्त के समझ जायेगे ओर रामगढ शहर के एक एक समस्याओ से अवगत करायेगे । कैसे रामगढ शहर के लोग मूलभूत सुविधाओ से वर्षो से वंचित है । रामगढ जिला बने लगभग 14 साल हो गया है । लेकिन आज भी रामगढ का विकास नही हो पाया । यह एक प्रश्नचिह्न खङा होता है । रामगढ जिला का आत्मा रामगढ शहर है । फिर भी विकास से कौशो दुर है । श्री ठाकुर ने बताया की रामगढ शहर के हक अधिकार के लिए एक एक घर मे जाऊगा डोर टू डोर जनसंपर्क कर आन्दोलन करेगे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button