
दुर्घटना में गंभीर रूप से तीन युवक हुए घायल।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बिरहोर टोला के समीप बुधवार को दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो जाने से उन पर सवार युवकों को गंभीर रूप से चोटें आई। 108 पर फोन कर के ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाया और उन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि (जे एच 24 डी 5919) मोटसाइकिल केदला तीन नंबर की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही थी, जिसमे राजेंद्र मुर्मू (17) पिता सुख राम मुर्मू, बाबूलाल हांसदा(15) पिता तूबे हांसदा सवार था। ये ग्राम बेडवा के निवाशी हैं। ये दोनों नशे की हालत में मोटसाइकिल को तेज रफ्तार से चला रहे थे। इसी क्रम में तीन युवक चरही से मोटसाइकिल (यू पी 64 ए सी 0539) से लल पनिया जा रहे थे। इसी बीच उन लोगों ने इनकी मोटसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी और ये सभी सड़क के किनारे गिर गए। जिसमे देविंद्र नामक युवक को गंभीर चोटें आई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button