२५ और २६ अगस्त को कान्हा हेरिटेज बिरसा मैं होगा टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण

२५ और २६ अगस्त को कान्हा हेरिटेज बिरसा मैं होगा टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण,!
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री इन्द्रजीत भोज के कुशल नेतृत्व में स्वर्गीय सगणेश पटेल जी की स्मृति में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई बिरसा ,कोमि एकता मंच मलांजखण्ड, राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण बुरेउ द्वारा लगातार समाजहित के काम पिछले कई वर्ष लगातार किये जा रहे है ।चहे वो कोरोना कर्फू के द्वारं बैगा जाती के लोगो को राशन और मेडिकल किट पहुचने का हो या फिर टीकाकरण को प्रोत्शाहित करना हो, समाज हित में कोई आयोजन करना हो ।अभी बीते १८/२१ अगस्त को टीकाकरण का अभियान चला रखा है !इसी क्रम में तीसरा और अंतिम चरण टीकाकरण महाअभियान २५/२६ अगस्त को वापस कान्हा हेरिटेज बिरसा में कोरोना टीकाकरण का शिविर सुबह १०ब्ज़े से रखा गया है।इस टीकाकरण महाअभियान से जुड़े और जादा से जादा संख्या में टीकाकरण का लाभ उठए,
अगर टीकाकरण केंद्र पहुचने में कोई समस्या हो तो अप्प कॉल कर के इसकी जानकारी दे आपको निशुल्क वयवस्था ऑर्गनिज़र समिति करवायेगी .
Santosh bisen-9589481805
Niket jha _8719996942

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.