
भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को संस्कृत दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को संस्कृत दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी है। संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि संस्कृत भाषा ने अपनी विशिष्ट वैज्ञानिकता के कारण भारतीय विरासत को सहेजकर रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। संस्कृत ऐसी विलक्षण भाषा है जो श्रुति एवं स्मृति में सदैव अविस्मरणीय है। अतिप्राचीन काल में संरक्षित-संग्रहित भारत की यह विपुल ग्रंथ संपदा संस्कृत के कारण ही सुरक्षित रही है। संस्कृत की महत्ता को संपूर्ण विश्व ने स्वीकारा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे वेद पुराण और गीता आदि संस्कृत में लिखे गए है। हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य शासन द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। प्रदेश की संस्कृत पाठशालाओं में आयुर्वेद, योग, प्रवचन, वेद, ज्योतिष जैसे संस्कृत के वैज्ञानिक विषयों का अध्ययन-अध्यापन किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button