
निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का विधायक ममता ने किया निरीक्षण
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़ विधायक माननीय विधायक श्रीमती ममता देवी द्वारा रामगढ़ स्थित निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माणाधीन कैंपस पूरी तरह खंडहर नुमा हो गया है। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि रामगढ़ पतरातू मौजा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई )पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग निर्माण की स्वीकृति झारखंड सरकार द्वारा 2008 में मिली थी ।जिसकी प्राक्कलित राशि पुरुष आई टी आई 3,35,39000 एवम महिला आई टी आई के लिए 8077000रू थी।पुनरीक्षित प्राक्कलन बढ़कर पुरुष आई टी आई का 38893000 एवम महिला आई टी आई 124344.00 हो गया।जिसके विरुद्ध निर्माण कार्य के लिए पुरुष आई टी आई के लिए 3,15,39000 तथा महिला आई टी आई के लिए 5000000 का भुगतान किया गया है। साथ ही साथ विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि कार्य के दौरान अनियमितता को लेकर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है जिसका कांड संख्या 208/11 दिनांक 16/8/11 है। जिसमें तीन कार्यपालक अभियंताओं गुमानी रविदास ,देव बर्मन सिंह ,जवाहर शाह के साथ-साथ अन्य अभियंता सुनील कुमार माधव प्रसाद ,हरिशंकर चौधरी, वासुदेव प्रसाद एवं हरिहर सिंह को अभियुक्त बनाया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती ममता देवी ने कहा कि उन्हें काफी दुख हो रहा है कि सरकार का करोड़ों रुपया की योजना वर्षों से अधर में लटकी है और जिस उद्देश्य सरकार ने योजना बनाई थी वह आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। उन्होंने कहा किअगर यह दोनों संस्थान का निर्माण कार्य सही सही धरातल पर उतारा जाता तो इस क्षेत्र के हजारों युवा युवतियों का भविष्य सुरक्षित हो जाता और उन्हें यहां से प्रशिक्षण पाकर रोजगार के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्थान को जल्द से जल्द शुरू कराना हमारी प्राथमिकता होगी तथा जिन लोगों ने भी इसमें भ्रष्टाचार किया है उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकार देव कुमार प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव,गौरी शंकर महतो,चंदन कुमार,कमलेश महतो इत्यादि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button