
राष्टी्य मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की प्रयागराज ईकाई ने न्याय दिलाने वा आवास की उचित व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरप्रदेश /अवधेश
विश्व प्रसिध्द ख्याति प्राप्त, प्रयागराज की धरोहर समाज सेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी ( दुकान जी) कि दयनीय स्थिति देखकर राष्टी्य मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की प्रयागराज ईकाई उनके न्याय दिलाने वा उनके आवास की उचित व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया !
जैसा कि आप जानते है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हो या केन्द्र की मोदी सरकार, या फिर नगर निगम की महापोर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी हो अवार्ड तो बहुत देते है मगर फिर भूल जाते है ! ये दुकान जी है जिन्हे 7000/- मासिक नगर निगम से मिलता था वो भी बन्द हो गया ! मगर आज भी ये नगर निगम की सेवा लगातार कर रहे है !
अवार्ड वा सम्मान से चुल्हा नही जल्ता सर ना हि इससे रहने को छत बनाई जा सकती है ! जिसने अपना सारा जीवन समाज सेवा मे दे दिया उसी के पास ना दो वक्त की रोटी है ना ही रहने को घर ! क्या ऐसा ही होना चाहिये निस्वार्थ भाव से कार्य करने का परिणाम !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button