
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक
राज्य ब्यूरो मध्यप्रदेश / संतोष विसेन
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के समय सीमा में क्रियान्वयन और लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद पंचायत सीईओ प्रधानमंत्री आवास योजना के गत वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के विरुद्ध कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के कार्यों की समीक्षा कर वर्तमान वित्तीय वर्ष के पंजीयन एवं जिओ टैग की कार्यवाही भी पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों से मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सार्थक प्रयास करें। उन्हें मनरेगा और आजीविका मिशन की योजनाओं का लाभ प्रदान करें।
उन्होंने सभी सीईओ को अपने कार्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत में संचालित कार्यों की नियमित मॉनीटिरिंग करने, भेदभाव और दबाव के बगैर नियम कानून से कार्य करने की समझाइश भी दी। मनरेगा कार्य में कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने, समय पर भुगतान, पूर्णता प्रमाण पत्र और मस्टर जारी करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। प्रत्येक जनपद पंचायतवार 50 हजार पौधरोपण के लक्ष्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण करवाने, स्कूल में डायनिंग बेंच और मां की बगिया योजना में शेष कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए भी निर्देश दिए गए।
#मॉर्निंग_फॉलोअप के निर्देश
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की समीक्षा करते हुए सभी जपं सीईओ को मॉर्निंग फॉलोअप के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ओडीएफ पंचायत घोषित होने के बावजूद शौच के लिए बाहर जाने वाले लोगों को स्वास्थ्य के बारे में सचेत और जागरूक करने के साथ ही शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करना जरूरी है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत नाडेप, गोबर धन योजना के तहत बायोगैस संयंत्र की स्थापना, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में भी चर्चा हुई।
#वैक्सीनेशन_महाअभियान में 1 लाख व्यक्तियों का होगा टीकाकरण
बैठक में आगामी 25 और 26 अगस्त को कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान को पंचायत स्तर तक सफल तरीके से संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिवस के महाअभियान में 1 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए बीएमओ के साथ प्लान कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। इसके अतिरिक्त लोगों को प्रचार-प्रसार और मुनादी के जरिए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक और प्रेरित करें। इस कार्य में सचिव और रोजगार सहायक के साथ-साथ अंत्योदय समिति के सदस्यों का सहयोग भी लिया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button