
विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो लालटेन लेकर पद यात्रा निकालेगी चेंबर के सदस्य!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़ विधायक ममता देवी पूजक बिजली व्यवस्था की चरमराई स्थिति के संबंध में जानकारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने दिए उसके बाद चेंबर भवन में विद्युत विभाग के अधिकारियों चेंबर के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई विधायक के सामने चेंबर के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने आरोप लगाया कि लगभग 3 सप्ताह से रामगढ़ में बिजली की स्थिति चरमराई हुई है जिसके कारण छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत होती है साथ ही साथ विकास के सारे कार्य गए हैं समस्याओं का निदान विद्युत विभाग एवं पीवीसी और मिलकर करना चाहिए लेकिन दामोदर वैली कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि जितनी बिजली की आपूर्ति की जा रही है वह क्षमता के अनुरूप नहीं है इसलिए यहां पावर स्टेशन की भी आवश्यकता है। विद्युत कटौती मेंटेनेंस के नाम पर डीवीसी के द्वारा की जा रही है। उपरोक्त बातों के मद्देनजर माननीय विधायक ने उपस्थित बिजली विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि 7 दिनों के अंदर में रामगढ़ शहर के अंदर में अंडरग्राउंड केबल लाइन को चालू किया जाए।आवश्यक स्थानों लाइन में एबी स्विच लगाया जाए।
शहर के अंदर में जो भी अत्यधिक भार वाले ट्रांसफार्मर है। उससे चिन्हित कर वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।इस बीच चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने विधायक से आग्रह किया कि जब तक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अपने दम पर पावर ग्रिड बनाकर विद्युत की आपूर्ति नहीं करेगा। विद्युत आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर नहीं होगा।तब -तक अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या से निजात पाना संभव नहीं है। चेंबर के सचिव भूपेंद्र सिंह उपाध्यक्ष अमरेश गनक, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार ,सह सचिव गोपाल शर्मा, एवं ऊर्जा विभाग उप समिति के सभापति मंजी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को DVC के ऊपर निर्भरता समाप्त करना होगा।अन्यथा रामगढ़ का उद्योग जो बिजली पर आधारित है। बंद करने के कगार पर आ जाएगा बिजली के मार से उद्योगपति करहा रहे हैं।वही चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह, वकील सिंह, अनूप कुमार एवं श्याम सुंदर परसरामपुरिया जी ने कहा कि उद्योग के अलावा छोटे-छोटे प्रतिष्ठान एवं आम नागरिकों को भी मौलिक जरूरतों के लिए बिजली कटौती की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है।यह काफी चिंता का विषय है।चेंबर सदस्य एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष जेके शर्मा एग्रीकल्चर कनेक्शन देने में विभाग पर कोताही का आरोप लगाया। वही कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल सिंह सैनी पाले ने विद्युत बिल मैं अनियमितता की शिकायत की।
विधायक श्रीमती ममता देवी ने रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया है कि बहुत जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर रामगढ़ में पावर ग्रिड की स्थापना का मांग करेंगे।
जरूरत हो तो यह मामला विधानसभा में मैं भी लाया जाएगा ! माननीय विधायक ने चेंबर को बताया कि बिजली विभाग रामगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कुछ कार्य हो रहे हैं जो पाइप लाइन में है।
पतरातु थर्मल पावर से बिजली की आपूर्ति रामगढ़ तक लाने पर कार्य चल रहा है।रामगढ़ चेंबर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा की विधायक के निर्देशों का पालन नहीं हुआ एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति की सुधार के दिशा में कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो मजबूर होकर हम 21 अगस्त को हाथ में लालटेन लेकर महात्मा गांधी चौक से सुभाष चौक तक पदयात्रा कर प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद धरना- प्रदर्शन ,हस्ताक्षर अभियान आदि के माध्यम से भी हम सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने का काम करेंगे!इस बैठक में चेम्बर की तरफ से पंकज प्रसाद तिवारी, अमरेश गणक, भूपेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा, दिनेश पोद्दार,ई प्रदीप सिंह, इन्दर सिंह पाले, अनूप बाबू, जे के शर्मा, वकील सिंह,मुरारी लाल अग्रवाल,मंजी सिंह सी पी संतान,बिनय कुमार अग्रवाल, जे पी सिंह एवं रामगढ़ विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता लाल बिहारी एवं कुज्जु के कार्यपालक अभियंता श्री चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button