उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर डीवीसी द्वारा लगाया गया सेमिनार

राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा

राज्य सरकार एवं केंद्र की नीतियों के अनुरूप जिला प्रशासन के सहयोग से डीवीसी के द्वारा नई सराय स्थित सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगपतियों ने भाग लिया और डीवीसी के द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर उद्योग लगाने को लेकर फॉर्म भी भरा गया ।सेमिनार में मेंबर सदस्य पीके मुखोपाध्याय, मुख्य अधीक्षण अभियंता सुबोध गुप्ता एवं निदेशक एम सी मुखोपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद थे ।इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अधीक्षण अभियंता सुबोध दत्ता ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश उपभोक्ताओं को सरल तरीके से कनेक्शन सेमिनार में ही उपलब्ध करा देने की प्रक्रिया को पूरा करना है ।उद्योग धंधे लगेंगे तभी जिला राज्य एवं देश का विकास संभव है ।इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के डीवीस मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आधार पर सेमिनार का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में
15 उद्योग लगाने वाले उपभोक्ताओं ने फार्म को कनेक्शन लेने के लिए भरे ।उन्होंने यह भी बताया कि जिन उद्योगपतियों को कनेक्शन लेना है , जिनके पास 300 केबी तक का ट्रांसफार्मर है ,वह भी आवेदन दे सकते हैं ।जिसमें डीवसी के मेंबर सेक्रेट्री पीके मुखोपाध्याय, स्कूटीभ डायरेक्टर एमसी रक्षित एवं सीनियर चीफ इंजीनियर सुबोध दत्ता उपस्थित थे। डीबीसी के इस कदम का स्वागत करते हुए उद्योगपतियों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने भी रुचि दिखाते हुए इस सेमिनार में मौजूद रहे और उनमें से कुछ उद्योगपतियों ने फार्म भी भरें। वही चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने भी डीबीसी के इस कदम का स्वागत किया और उद्योगपतियों की समस्याओं को बारीकी से सेमिनार में रखा ।उन्हें भी पीवीसी डायरेक्ट कनेक्शन दे क्योंकि आए दिन झारखंड विद्युत वितरण निगम कि जो बिजली देने की व्यवस्था है वह काफी लचर है।व्यापारी वर्ग अपना व्यवसाय चलाने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। 24 घंटा में 12 से 18 घंटा बिजली गुल रहती है। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर जो बिजली की समस्या आ रही है। जैसा कि बार-बार जेबीएनएल के द्वारा बिजली गुल कर देना के समस्याओं के बारे में भी आए हुए पदाधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि आए दिन जब बिजली गुल हो जाती है। टेलीफोन के माध्यम से जब संबंधित विभाग से पूछा जाता है तो एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि अभी डीबीसी का सेड डॉन हुआ है और डीभीसी से पूछने पर बताया जाता है कि जेवीएनएल के द्वारा बिजली काटा गया। चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने अधिकारियों को एक सुझाव देते हुए बताया कि क्यों ना दोनों विभाग तालमेल कर एक समय निश्चित कर दें कि इस समय पर बिजली शहर की कटी रहेगी। जिसकी तैयारी व्यापारी और आम जनता तैयारी कर ले। इससे परेशानी लोगों में नहीं होगी जिसे आए हुए अधिकारियों ने दिए हुए सुझाव से सहमत होकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन चेंबर को दिया। आज के सेमिनार में मुख्य रूप चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह उर्फ बाबू साहेब,उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, उपसमिति सभापति ऊर्जा विभाग मंजी सिंह, रविंद्र साहू, श्याम सुंदर प्रसूरामपुरिया साथ साथ व्यंकटेश आयरन, रामगढ़ स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड,चिंतपूर्णी स्टील,मथुरा एंगड़,भवानी राइस मिल, कैमूर स्टील प्राइवेट लिमिटेड,मां छिन्नमस्तिका प्राइवेट लिमिटेड, जेएसपीएल सीसीएल कर्मा, चंद्रा स्टील प्राइवेट लिमिटेड,पंकज स्टील के पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.