
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आत्मा एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन समिति की बैठक!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़: छतर मांडू स्थित समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान परियोजना निदेशक आत्मा श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा उपायुक्त को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसके उपरांत उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिला प्रसार कार्य योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना के कार्यान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा परियोजना निदेशक आत्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसानों को तकनीकी ज्ञान एवं प्रशिक्षण देने के संबंध में उपायुक्त ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रगतिशील किसानों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कृषकों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अगर किसानों को उनके क्षेत्र में ही किसी प्रगतिशील किसान द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि की जानकारी दी जाएगी तो वे निश्चित रूप से कृषि कार्यों में और रुचि लेंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग प्रखंडों में विशेष रूप से उपजाए जा रहे फसलों/सब्जियों आदि की जानकारी लेते हुए इनके कृषि से जुड़े कृषकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मौजूद जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए किसानों से उनके द्वारा किए जा रहे कृषि कार्यों, उनके समक्ष आ रही चुनौतियों आदि की जानकारी लेते हुए इस संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, सचिव बाजार समिति, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी, एलडीएम, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आत्मा शासकीय निकाय के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button