
कार्य करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी को मिला अनुमंडल कार्यालय में ऑफिस एसडीओ को दिया धन्यवाद ।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रेड क्रॉस सोसाइटी को महत्वपूर्ण कार्य करने में कठिनाई उत्पन्न ना हो, इसकी स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल कार्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी को एक कार्यालय उपलब्ध तत्काल करा दिया गया है और सोसाइटी की मांग पर एसडीओ ने कहा कि उपायुक्त महोदया से बातचीत करने के बाद इस पर निर्णय लिए जाएंगे। उक्त निर्णय अनुमंडलाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में आहूत बैठक में लिया गया । बैठक में रेड क्रॉस सॉसाईटी के चेयर पर्सन डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय सिंह द्वारा कार्यालय के अभाव में हो रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट किए जाने पर , अनुमंडलाधिकारी ने अविलम्ब कार्यालय दिए जाने का निर्देश दे दिया । कार्यालय मुहैया कराने के लिए दिए गए इस तात्कालिक निर्देश से हर्षित सभी सदस्यों ने अनुमंडलाधिकारी के प्रति आभार जताया । साथ हीं , बैठक में रेड क्रॉस सोसाईटी के लिए निजी भवन की आवश्यकता भी जताई गई । इस मुद्दे पर अनुमंडलाधिकारी ने उपायुक्त से वार्ता कर इस पर चर्चा करने की बात कही । बैठक में सचिव मुकेश अग्रवाल ने गठन से अब तक संस्था में शामिल हुए सदस्यों की जानकारी के साथ अब तक किए गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कोरोना काल में सदस्यों द्वारा कई कदम उठाए हैं जिनसे लोग लाभान्वित हुए हाए हैं । कोषाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट शेखर शरद ने आय व्यय के ब्योरे के साथ बनाए गए सदस्यों की उत्साहजनक गणना बताते हुए बैंक विवरण अनुमंडलाधिकारी को सुपुर्द किया ।। वाइस चेयर पर्सन विजय मेवाड़ ने बताया संस्था अपने गठन के अल्पकाल में सामाजिक साझेदारी के ज़रिए समाज में एक मजबूत पहचान बनाने में सफल हुई है । इन उद्देश्यों के तहत हीं विश्व मानवता दिवस के मौक़े पर 19 अगस्त को ग़रीबों के बीच तैयार भोजन का पैकेट बाँटने के अलावा 5 सितम्बर को रक़्त दान शिविर लगाए जाने की जानकारी दी । बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने बताया संस्था के पंजीयन के लिए सारी ओपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं अब हम इसकी प्रक्रिया के लिए बढ़ रहे हैं ।
बैठक में शामिल होने वालों में सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार , ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव, चेयर पर्सन डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय सिंह , वाइस चेयर पर्सन विजय मेवाड़ , सचिव मुकेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट शेखर शरद , डॉक्टर शरद जैन , प्रदीप सिंह , इंदरपाल सिंह सैनी , कमल बगड़िया , बिमल बुधिया , विनय अग्रवाल , अंबरीन मंजर , अधिवक्ता पी क़े मुखर्जी शामिल थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button