
कोरोना जांच के तहत हो रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़: कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन जिले में हो रहे कोरोना जांच की समीक्षा की।
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड वार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से प्रतिदिन उनके द्वारा किए जा रहे कोरोना जांच की संख्या की जानकारी ली गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की कोरोना जांच करने और इसके लिए प्रमुख चौक चौराहों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।*
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से वर्तमान में कोरोना जांच हेतु जिले में उपलब्ध जांच किटों की संख्या की जानकारी लेते हुए उनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ में बनाए जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट में अब तक हुए कार्यों के संबंध में सिविल सर्जन ने उप विकास आयुक्त को जानकारी दी कि वर्तमान में प्लांट के संचालन हेतु डीजी जेनसेट लगाने व ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने जल्द से जल्द प्लांट का संचालन शुरू करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन उपाधीक्षक सदर अस्पताल जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डीपीएम एनएचएम, डीएमएफटी टीम लीड, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button