
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत हुआ प्रशिक्षण का आयोजन।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड, रांची द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम 1 नवंबर 2021 से शुरू करने के संबंध में प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्तरों पर इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां अद्यतन करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में सोमवार को 22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को सभी डीएसई/एकाधिक प्रविष्टियां/ तार्किक त्रुटियां(डीएमएल) आदि को हटाने, बूथ लेवल पदाधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन कराने, अनुभागों का उचित गठन करने, मतदान केंद्रों का व्यवस्थिकरण (युक्तिकरण) करने आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button