
हर्ष और उल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस!
जिला ब्यूरो रिपोर्ट सतना /सुधीर शुक्ला
सतना जिले में देश की स्वतंत्रता का 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल एवं नगर सेना ने आकर्षक मार्च पास्ट एवं हर्ष फायर किया।
वनमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा0 शाह ने मुख्य समारोह में ठीक प्रातः 9 बजे राष्ट्रगान की धुन के बीच ध्वजारोहण किया। उन्होंने शांति और समृद्वि के प्रतीक गुब्बारे भी आकाश में विचरण के लिए छोडे। परेड में जिला सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड की कुल 8 प्लाटूनें शामिल रहीं। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने किया। प्रभारी मंत्री ने प्लाटून कमांडरों से परिचय भी प्राप्त किया। सशस्त्र बल की टुकडी ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डा0 शाह ने यूनिवर्सल केविल्स लिमिटेड के सौजन्य से 48 दिव्यांगजनों को ट्राइसिकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती सुधा सिंह, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडेय, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार,पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डा0 परीक्षित,वनमंडलाधिकारी, अपर कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0के0 जैन, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते सहित गणमान्य नागरिक, स्थानीय प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button