राजभवन के ‘स्वागत समारोह’ में शामिल हुए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक!

राज्य ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ / जतिंदर पाल सिंह

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शाम यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री अमितेश शुक्ल, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, श्री शिशुपाल सोरी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितीन त्रिवेदी, पूर्व सांसद श्री चन्द्रशेखर साहू, महापौर श्री एजाज ढेबर सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

स्वागत समारोह में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, राज्य सहकारिता निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील कुजूर, राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह, रेरा के चेयरमेन श्री विवेक ढांढ, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, हिन्दी ग्रंथ अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर, शदाणी दरबार के श्री युधिष्ठिर महाराज, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. ए.टी. दाबके, श्री भारती बंधु, श्री अनुज शर्मा एवं श्री मदन चौहान, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय की कमला बहन उपस्थित थे। साथ ही समारोह में राज्यपाल के उपसचिव श्री दीपक अग्रवाल, राज्यपाल के परिसहायद्वय श्री सिद्धार्थ सिंह एवं श्री सूरज सिंह परिहार, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.