
अनाथ बच्चों का सेवा करने वाला डिवाइन ओंकार मिशन ने भी धूमधाम से मनाया 75 वा दिवस!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़ दबे कुचले एवं अनाथ बच्चों को अपने कार्यों कार्यकुशलता , कार्य क्षमता के कारण डिवाइन ओंकार मिशन का रामगढ़ जिला में एक अलग पहचान है ,बच्चों के साथ डिवाइन ओंकार मिशन के संस्थापक एवं निदेशक ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाए। डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का झंडातोलन माता सुरेंद्र देवी ने किया।
इस मौके पर आश्रम और स्कूल के बच्चों ने आजादी के गीत गाए। सभी बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई । कार्यक्रम की सारी रूपरेखा प्रधानाचार्य मुकुंद कुमार ,उप प्रधानाचार्य कुमारी अनिता सभी टीचर और बच्चों ने मिलकर की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र देवी ,नीतू नागी ,पुरुषोत्तम महंता ,मुकुंद कुमार ,कुमारी अनिता ,सुमन कुमारी, शोभा कांत राय, पुनीत कुमार ,चुरामन महतो, प्रेरणा कुमारी ,अनीता सहाय , मीना देवी ,फुल मनी केरकेट्टा, गुड़िया मुंडा, बिरसा, गीता देवी,सुनीता ,कविता , मालती, योगेंद्र महतो और तमाम सदस्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button