
राधा गोविंद विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस समारोह में वर्तमान कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए रामगढ़ जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, सम्मानित जनमानस समूह, सम्मानित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सभी छात्र छात्राएँ राज्य सरकार द्वारा प्रेषित सभी सुरक्षा उपायों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेकर इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह कोई सामान्य पर्व नहीं है। क्योंकि यह सभी धर्मों, जातियों एवं सभी सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों के बीच मनाया जाने वाला राष्ट्रीय त्यौहार है। यह त्यौहार हमें मौका देता है, अपने वीर शहीदों को याद करने, उनके बताए पथ का अनुसरण करने और राष्ट्रीय विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की।
राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में मनाए गए 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो. डॉ एम. रजीउद्दीन द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा मनमोहक परेड निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय डॉ निर्मल कुमार मंडल द्वारा स्वागत अभिभाषण के साथ किया गया। उन्होंने अपने स्वागत अभिभाषण में आमंत्रित अतिथिगणों का अभिवादन किया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी महोदय प्रो. डॉ संजय सिंह ने अपने अभिभाषण में एक भारत और श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की बात पर जोर दिया। इसके बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
तदोपरांत माननीय कुलपति महोदय ने अपने अभिभाषण में सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी आजादी का महत्व समझना चाहिए। हम आजाद जरूर हुए हैं लेकिन अशिक्षा, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, बेईमानी की बेड़ियाँ अभी भी हमें जकड़े हुए हैं। इन बेड़ियों को तोड़कर ही उन्नत और समृद्ध भारत का सपना साकार होगा और भारत नम्बर 1 के पायदान पर पहुँच सकता है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को सही शैक्षणिक साँचे में ढालें ताकि भारत विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से आग्रह किया कि वे पर्याप्त संसाधनों के साथ उन्नत शोध पर बल दें।
मंच संचालन सुश्री अंजलि प्रिया और श्री राकेश रंजन ने समन्वित रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मनमीत कौर द्वारा किया गया।
इस समारोह में राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेविका सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, विश्वविद्यालय के तकनीकी सलाहकार श्री अनिल कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, राधा गोविंद उच्च विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण, राधा गोविंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रभारी प्राचार्या एवं शिक्षकगण, राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या, उप- प्राचार्य, शिक्षकगण, राधा गोविंद इंटर कॉलेज की प्राचार्या एवं शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से व्याख्यातागण, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button