
हर पेट्रोल पम्प पर कुछ सुविधाएं फ्री होती हैं,उपभोगता इसका इस्तेमाल करें: डॉ संग्राम
ये विचार राष्ट्रीयमानवाधिकार / एंटि-करप्शन एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरोकेरा॰स॰ / विधि सचिवएडवोकेट डॉ॰संग्राम सिंहनेउपभोगताओं के अधिकारोंके बारे मेंचर्चा केदौरानव्यक्तकिए।उनके साथ एन ए सी सी बी के जिला अध्यक्ष देवांशु कुमार भी साथ थे।चर्चा के दौरान डॉ॰ संग्राम ने बताया कि पेट्रोलियम एक्ट एवं तेल कंपनी के नियमों के मुताबिककिसी भी पेट्रोल पम्प पर कई सुविधाएं मुफ्त होती हैं। इनमे फ्री एयर, फ्री साफ – सुथरा टॉइलेट प्रसाधन, मुफ्त पीने का पानी, तेल नापने का मेजरमेंट आदि शामिल हैं। एक पेट्रोल पम्प पर उनके “ओबजरवेशन”के दौरान हवा की सुविधा नहीं मिली। शहर के एक अन्य जगह पर भी फ्री एयर की मशीन काम नहीं कर रही थी। टोईलेट्स भी साफ सुथरे नहीं पाये गए। आमजन को शायद इस बारे में जागरूकता की कमी है इसीलिए लोग अपने वाहनो में बाहर से ही हवा भरवाते हैं और आर्थिक नुकसान उठाते हैं। गौरतलब है की इन सुवधाओं का फायदा उठाने के लिए पेट्रोल भरवाना जरूरी नहीं। उपरोक्त संदर्भ में कंपनी को ईमेल की गयी उसके बाद महेन्द्रगढ़ जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर ये सुविधाएं प्रदान कर दी गईं।
डॉ संग्राम सिंह ने सुझाव दिया किउपभोक्ताइसकीशिकायतपहले मैनेजर को और बाद में एन सी एच (ओएल-इंग्राम) मेंकरनी चाहिए और सजग नागरिक उपभोगता होने की ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button