
ड्यूटी के दौरान केदला सीसीएल वासरी के कर्मचारी का हार्ट अटैक से मौत!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर निवासी साहेब महतो का निधन हार्ट अटैक से ड्यूटी के दौरान केदला सीसीएल वासरी मे बुधवार को हुआ। जब तक सीसीएल ने जॉब लेटर उनके परिजन मे से किसी को नहीं दिया तब तक उनके मृत शरीर को केदला वासरी से नहीं उठाया गया।
अगले दिन केदला सीसीएल वासरी के पर्सनल ऑफिसर ए सी कश्यप के हांथो द्वारा उनके बेटे रंजीत कुमार(28) को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा गया।
तब जाकर मृत शरीर को उठाया गया। इस मौके पर रंजीत कुमार को ज्वाइनिंग लेटर दिलवाने में निर्मल महतो, फरहरी महतो,खुशिलाल महतो, रामनाथ यादव,राजेश महतो, जमन महतो,बालचंद महतो,विमल महतो,अशोक महतो, भूपलाल महतो,राजलाल महतो,बसन्त नारायण महतो,बसन्त कुमार,किशुन महतो,तेज महतो,प्रयाग महतो एवं समस्त ग्रामीणों ने साथ दियाजॉइनिंग लेटर देते केदला सीसीएल वासरी के पर्सनल ऑफिसर ए सी कश्यप एवं साथ में खड़े समस्त ग्रामीण
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button