
मंत्री, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ श्री सत्यानंद भोक्ता ने किया रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड का दौरा!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़: बृहस्पतिवार को झारखंड सरकार के माननीय मंत्री, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ श्री सत्यानंद भोक्ता ने रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान सबसे पूर्व माननीय मंत्री ने गोला प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री द्वारा चमोली त्रासदी में झारखंड राज्य के चारों मृत मजदूरों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा आश्रितों को हर तरह कि संभव मदद उपलब्ध कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत 28 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके साथ ही माननीय मंत्री द्वारा 25 लोगों को ग्रीन कार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग से 1 लाभुक को लाइफ जैकेट एवं 1 लाभुक को मत्स्य जाल उपलब्ध कराया गया इसके साथ ही माननीय मंत्री द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत मजदूर कामगारों के बीच शर्ट पैंट कपड़ा व साड़ी का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री द्वारा कृषि विभाग एवं जेएसएलपीएस रामगढ़ द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न प्रकार की फसलों की उपज, तकनीक के इस्तेमाल आदि से संबंधित लगाए गए मेला प्रदर्शनी का अनावरण किया गया। इस दौरान मेला प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए माननीय मंत्री ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
गोला प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में शामिल होने के उपरांत माननीय मंत्री द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत बंदा गांव का दौरा किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के पानी लोगों पौधारोपण अभियान के तहत लाभुक की भूमि पर पौधारोपण किया गया।
इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा बंदा पंचायत में रह रहे ग्रामीणों से वार्ता कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।
इस दौरान श्रम अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला, अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button