
विश्व हाथी दिवस विशेष … छत्तीसगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट !
श्री जतिंदर पाल सिंह
अचानक मार टाइगर रिजर्व के दो हाथी राजू और लाली जंगल की सुरक्षा में तैनात हैं। रोज 20 किलोमीटर पेट्रोलिंग करते हैं ताकि शिकारी एटीआर के जंगल को नुकसान न पहुंचा सके। वन्यजीवों पर किसी तरह का खतरा होते ही वन विभाग पहले इन दोनों को पुकारता है।
बारिश के इस मौसम में जंगल के रास्ते खराब हैं। यहां गाड़ियों से पेट्रोलिंग नहीं हो पाती। इस मौसम में राजू और लाली दोनों की पीठ पर बैठकर गश्त की जा रही है। घायल वन-प्राणियों को खोजने और शिकारियों का पता लगाने में दोनों एक्सपर्ट हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इन्हें मदद के लिए बुलाया जाता है। मादा हथनी लाली के दो साल के बच्चे सावन को भी महावत इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं।
हर महीने 55 हजार खर्च होते हैं खाने-पीने पर
बता दें कि सिहावल सागर में 42 वर्ष की मादा हथनी लाली, 35 वर्ष का नर राजू व इन दोनों का बेटा 2 साल का सावन रहते हैं।
महावत शिवमोहन देखरेख करते हैं। खाने-पीने पर हर महीने जंगल विभाग 55 हजार रुपए खर्च करता है। इनका उपयोग वन विभाग जंगल की सुरक्षा और जांच पड़ताल के लिए करता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button