
इशा मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर का विधिवत उदघाटन!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़। कोठार ओवरब्रीज के समीप बुधवार को इशा मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर का विधिवत उदघाटन नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया। सेंटर के संचालक सुनील कुमार करमाली ने कहा कि कोठार के लोगों को मेडिकल व सर्जिकल की सेवा आसानी से मिलेगी।. इस अवसर पर वार्ड पार्षद देवधारी महतो, पार्षद रोशन कुमार, दशरथ चौधरी, सुरेश महतो, सहदेव महतो, शिवरतन महतो, महेंद्र चौधरी, डिया महतो, रूपेश बेदिया, कपिल विश्वकर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button