
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरतुआ में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में पहुंची विधायक अंबा
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
बड़कागांव:- बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने आगों पंचायत के ग्राम बरतुआ मे आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया| ग्राम बरतुआ पहुंचने पर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद का पारंपरिक रूप से जोरदार स्वागत किया गया| इस अवसर पर विधायक अंबा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जीवन में काफी आवश्यक है, उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है एवं खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होने के साथ-साथ प्रतिभा भी सामने आती है|
आगे उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजन से लोगों में समरसता की भावना का विकास होता है। वहीं खिलाड़ियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक होता है। मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय महतो, शमशेर, संजीत कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button