
अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ से मिले रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने अपने कार्यकरिणी सदस्यों को लेकर रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद अहमद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए बिजुलिया स्थित रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारि एवं व्यवसायी संवाद परिचर्चा कार्यक्रम आने वाले दिनों में कराने की बात की! चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी में आगे कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी एवं व्यवसायी संवाद कार्यक्रम से आम जनमानस व व्यवसायी समाज निर्भीक रूप से अपनी बातों को प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष रखगें एवं उनसे जानकारी प्राप्त करेंगे,प्रशासन और व्यवसायियों के बीच तालमेल बना रहे इसके लिए चैंबर इस तरह का कार्यक्रम बराबर आयोजित करती आ रही है रामगढ़ में ट्रैफिक सुधार के लिए पार्किंग की व्यवस्था अभिलंब हो जैसे शहर में जाम की स्थिति ना लगे इस पर भी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने रखा जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया आज के मुलाकात में चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,उपाध्यक्ष अमरेश गणक,सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू,कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, सहसचिव गोपाल शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह,अनूप कुमार सिंह उर्फ बाबू साहेब,विष्णु पोद्दार,मुरारी लाल अग्रवाल शामिल थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button