
प्रधानमंत्री आवास के समय में एवं ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू करने का कार्य करें संबंधित विभाग
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा कोरोना से बचाव हेतु हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामगढ़ जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य के विरुद्ध अब तक हुए कार्यों कि प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्राप्त लक्ष्य के तहत जल्द से जल्द लाभुकों का पंजीकरण व जियो टैग करा कर आवास स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम के मद्देनजर जिले में प्रतिदिन किए जा रहे कोरोना जांच की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जांच बढ़ाने के संबंध में कई निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को वैसे सभी क्षेत्रों, प्रमुख चौक चौराहों, हाट बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए विशेष योजना बनाकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का कोरोना जांच करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से वर्तमान में रामगढ़ जिले में उपलब्ध आरटी पीसीआर एवं ट्रूनेट किट की भी जानकारी ली।
कोरोना के तीसरी लहर के मद्देनजर सदर अस्पताल रामगढ़ में बनाए जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल रामगढ़ को कार्य कर रही एजेंसी के साथ लगातार संपर्क में रहने तथा जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा ,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय श्रीवास्तव, , डीपीएम देवेंद्र श्रीवास्तव एनएचएम, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना जिला समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button