
निर्माणाधीन कुज्जू मार्केटिंग कंपलेक्स के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने ग्रामीण अभियंता से कहा चल रहे कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान रखे विभाग!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
भारत सरकार के खनिज निधि राशि से निर्माणाधीन मार्केटिंग कंपलेक्स का उपायुक्त सुश्री माधुरी मिश्रा उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित टीम के साथ निरीक्षण किए। निरीक्षण के दरमियां चल रहे निर्माण भी कार्य सहित अन्य उपकरण लगाने के संबंध में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विशेष ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से स्पष्ट शब्दों में कहा कि गुणवत्ता के कार्य पर ध्यान देना विभाग की जिम्मेवारी है।
इस दौरान उपायुक्त ने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए वर्तमान में वहां लगाए जा रहे हैं उपकरणों लाइट, जनरेटर आदि में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कर मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स का संचालन शुरू करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स के सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रामगढ़ को चारदीवारी व ग्रिल लगाने के संबंध में भी कई निर्देश दिए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल श्री श्रवण कुमार, डीएमएफटी टीम लीड जाहिद अख्तर शेख, डीएमएफटी परियोजना पदाधिकारी सिविल लोकेश रंगौर सहित अन्य उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button