
विभिन्न मांगों को लेकर सांसद सह केन्द्रीय मंत्री से मिले मुखिया!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
गिरिडीह बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत बरहमसिया पंचायत के मुखिया सह प्रधान श्री प्रेमचन्द प्रसाद कुशवाहा कोडरमा सांसद महोदया सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री मति अन्नपूर्णा देवी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलकर अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं 1.बरहमसिया पंचायत के बरियाटो नदी पर बनने वाले डैम को निरस्त (कैंसिल)करने 2.बिरनी प्रखण्ड में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करने 3.बन कर तैयार डिग्री कॉलेज को चालू करने 4.बरहमसिया पंचायत में कृषि सिंचाई कार्य हेतू विद्युतिकरण कार्य अविलम्ब पूर्ण कराने 5.स्वास्थ्य केन्द्र रुपीडीह को अविलम्ब चालू कराने 6.संस्कृत मध्य विधालय झांझ टोला सरैया टांड में कमरा तथा चाहरदिवारी निर्माण कराने समेत छः सुत्री मांग पत्र सौंप कर ध्यान आकृष्ट कराए I मुखिया श्री कुशवाहा ने स्वयं अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखित तथा मौखिक विस्तारपूर्वक सांसद महोदया को अवगत कराए । इस पर सांसद महोदया ने सभी बिंदुओं पर साकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाए । उक्त मौके पर श्री लक्ष्मण कुशवाहा, राजदेव कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा ,उमेश कुशवाहा , मनोज वर्मा,सुरेंद्र वर्मा, विनोद कुशवाहा तथा सुनील महतो समेत कई लोग मौजूद थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button