
छत्तीसगढ़ के जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं !
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ /जतिंदर पाल सिंह
छत्तीसगढ़ में यह भी पहली बार हुआ है कि 9 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, बलरामपुर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं। शनिवार को 7 जिलों में संक्रमण दर शून्य रही थी। राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, मुंगेली और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में संक्रमण दर शून्य रही थी।
रविवार को छत्तीसगढ़ में केवल एक मरीज की मौत हुई। यह मौत जांजगीर-चांपा जिले में हुई है। प्रदेश के 27 जिलों में कोई मौत नहीं हुई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरीजों की मौत का आंकड़ा 13 हजार 540 पहुंच गया है। महामारी की वजह से अगस्त के शुरुआती 8 दिनों में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब 1721 मरीज ही एक्टिव
प्रदेश में अब तक 10 लाख 3 हजार 154 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 87 हजार 893 लोग ठीक हो चुके। 89 लोगों को रविवार को ही डिस्चार्ज किया गया। संक्रमितों में से 13 हजार 540 लोगों की जान जा चुकी है। अब प्रदेश भर में केवल 1 हजार 721 मरीज ही बचे हैं, जिनका इलाज जारी है। सबसे अधिक 137 एक्टिव केस बस्तर जिले में हैं। उसके बाद कांकेर में 133 और रायपुर-दुर्ग में 130-130 मरीज हैं। जांजगीर-चांपा जिले में 125 केस हैं। सबसे कम 5-5 केस बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हैं।
आज रायपुर के केवल एक केंद्र पर टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण अभियान एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। आज के लिए प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्रों को कम कर दिया गया है। जिलों के पास 15 हजार डोज से कुछ अधिक टीके ही बचे हुए हैं। रायपुर में आज केवल 20 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इसमें रायपुर के केवल जिला अस्पताल केंद्र में टीका लगाया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button