
हज़ारीबाग विश्व आदिवासी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई विधायक अंबा!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
उरीमारी पोटगा के हेसाबेड़ा खेल मैदान एवं जरजरा मे आयोजित आदिवासी दिवस समारोह के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई जहां स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
इस अवसर पर अंबा प्रसाद ने कहा कि आदिवासियों को उनका हक और सम्मान दिलाने, उनकी समस्याओं का निराकरण करने, संस्कृति और इतिहास के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त 1994 को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। तब से दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा एवं इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिए सभी संकल्पबद्ध हों। हमारे आदिवासी समाज के लोग प्राचीन समय से ही संस्कृति एवं प्रकृति के रक्षक रहे हैं। हमारा झारखंड आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है पूरे झारखंड प्रदेश की जनजातीय कला एवं संस्कृति अनमोल है। राज्य सरकार आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके उत्थान के लिए संकल्पित भाव से काम कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार लाकर इस समुदाय की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button