
एन एच आर सी सी बी पदाधिकारियों ने अनशन में बैठे युवाओं के हक में उठाया कदम !
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ / जतिंदर पाल सिंह
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एनटीपीसी लारा द्वारा भर्ती प्रक्रिया में नौकरी न मिलने पर व कार्य से वंचित ग्रामीण युवाओं द्वारा आमरण अनशन पर बैठे रहने की सूचना व आवेदन राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ टीम को प्राप्त होते टीम के सदस्य अनशनस्थल पर जानकारी लेने पहुंचे !
जिसमें आमरण अनशन पर बैठे युवाओं से अनशन के कारण का पता लगाया आमरण अनशन पर बैठे अनिल डडसेना नारायण साहू पितांबर गुप्ता श्याम प्रधान व अन्य अनशन पर बैठे युवाओं द्वारा जानकारी मिली की भूमि अधिग्रहण के बाद उन्हें परियोजना द्वारा नौकरी प्रदान नहीं की जा रही है वह उनकी मांग को अनदेखा कर रहे हैं और कार्य से वंचित कर रहे हैं जब तक वह मांग पूरी नहीं करेंगे तब तक वह आमरण अनशन पर बने रहेंगे वह अपनी जान को जोखिम पर डाल रहे हैं उनकी बात सुन पूरी यथास्थिति पता लगाने परियोजना के एच आर के अधिकारी गण से मुलाकात कर इस मामले को अवगत करा उनकी राय ली उनका कहना है की नियम कायदे के तहत जो परियोजना से बनेगा वह किया जाएगा उन्हें बोनस वह उचित नौकरी दी जाएगी मगर वह सीधे परियोजना के तहत आना चाह रहे हैं जो कि अभी संभव नहीं है उसमें समय लगेगा तत्कालिक में उन्हें उचित नौकरी व बोनस या रोजगार देने वे तैयार हैं मगर ग्रामीण उनकी बात नहीं सुन रहे यह बात सुनकर ग्रामीणों को पूरी बात बता कर उन्हें आपसी समझौता करने के लिए मनाया गया व आमरण अनशन पर बैठे युवा परियोजना के अधिकारी से बात करने तैयार हैं !
वह उन्हें समझा दी गई की आपसी समझौते पर जो उचित मार्ग दिखता है उसे स्वीकार करें और इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न ना करें इस सारे मामले हेतु राष्ट्रीय मानव अधिकार छत्तीसगढ़ टीम के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव चैतुराम मिरी रायगढ़ अध्यक्ष बंसी भाई जांजगीर-चांपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित आजाद बिलासपुर जिला के मस्तुरी ब्लॉक से कानूनी सलाहकार सुखसागर सोनवानी उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button