
छात्राओं पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
डाल्टनगंज(पलामू):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेदिनीनगर इकाई के द्वारा नगर मंत्री रोहित देव की अध्यक्षता में धनबाद में छात्राओं पर किए गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में छात्र विरोधी सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन स्थानीय छ:मुहान चौक पर किया गया।आक्रोशित छात्रो ने पुतला दहन करने से पहले गणपती धर्मशाला से निकलकर पुरे बाजार मे घुमते हुए हेमंत सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ज्ञात हो कि शुक्रवार को धनबाद में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि के विरोध में छात्राओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तब वहां के एसडीएम के द्वारा राज्य के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में छात्राओं पर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गई।इस धटना का विरोध करते हुए
मौके पर उपस्थित अभाविप के प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडे ने कहा की हेमंत सोरेन की सरकार छात्रों की आवाज को लाठी डंडे के दम पर दबाना चाहती है लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि झारखंड के छात्र अपने हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए तैयार बैठे हैं। वही मौके पर उपस्थित विनीत पांडे ने कहा कि छात्राओं पर क्रूरतापूर्ण लाठी बरसाना हेमंत सरकार की महिला विरोधी होने का प्रमाण है,यह सरकार कभी भी छात्रों का भला नहीं कर सकती है ।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक गोविंद मेहता,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभय वर्मा , चैनपुर नगर मंत्री राजन कश्यप,सुमित पाठक,रजनीकांत मिश्रा देवानंद यादव,राकेश विश्वकर्मा,विपिन यादव,देवाशीष कुमार,नितिन दूबे,रोशन तिवारी ,अमन जयसवाल ,इशांत पांडे ,अरमान पांडे ,गुलशन कुमार, डब्लू कुमार, पीयूष पांडे आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button