
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से प्रदेश साहू समाज संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ / जतिंदर पाल सिंह
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी, जयपुर राजस्थान से आए साहू युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीपक साहू एवं श्री कल्याण मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य में तेलघानी विकास बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एक ऐसा राज्य है, जहां तेलघानी बोर्ड का गठन सरकार ने किया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप साहू उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में तिलहन का उत्पादन होता है। इसको और अधिक बढ़ावा देने का अभियान सरकार ने शुरू किया है। चालू खरीफ सीजन में किसानों को तिलहन के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्या योजना के तहत धान के बदले तिलहन का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रूपए तथा खरीफ में तिलहन का उत्पादन करने वाले कृषकों को प्रति एकड़ 9 हजार रूपए की इनपुट सब्सिडी देने का प्रावधान हमने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नीम, करंज और कुसुम के बीज बहुतायत रूप से उपलब्ध हैं। गांवों में निर्मित गौठानों में नीम, करंज, कुसुम के बीज क्रय कर तेल निकालने की व्यवस्था की जा सकती है। इस अवसर पर श्री के.के.गुप्ता, श्री रामसेवक गुप्ता, श्री मेघराज साहू, श्री गिरिजा साहू, श्री शीतल साहू सहित सभी जिलों के साहू समाज के अध्यक्ष उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button