
खानपान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा / रंजीत भगत
आज दिनांक 07.08.2021 को उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री चंदन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती कलानाथ के द्वारा समाहरणालय परिसर गोड्डा से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के प्रति सजग करने, विशेषकर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों को खानपान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री चंदन कुमार ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति सजग करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही रोगों की पहली दवा है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर सामुहिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने बाल विकास परियोजना में कार्यरत पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को पूरी ईमानदारी से कार्य कर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में सहभागिता निभाने की अपील की। सही पोषण से ही देश विकास की ओर अग्रसर हो सकता है, शरीर के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। शरीर स्वस्थ होने पर ही जीवन खुशहाल बनेगा ऐसे में उन्होंने पौष्टिक आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कही।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती कलानाथ ने कहा कि पोषण रथ लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा। पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि ताकि कोई बच्चा कुपोषित ना हो। पोषण रथ के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 06 माह से लेकर 02 वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने की सलाह दी जा रही है ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो। उन्होंने नारा लगाते हुए :-सही पोषण देश रोशन के लिए लोगों में जागरूकता लाने की बात कही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button