
आखिरकार नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत को मिला स्वर्ण पदक साथ स्वर्ण पदक का सूखा भी खत्म हुआ
*स्वर्ण आखिरकार*
आप हैं भारतीय सेना के जेसीओ नीरज चोपड़ा, जो अब किसी परिचय के मोहताज नही रहे। गोल्ड मैडल जैवलीन थ्रो टोकियो ओलंपिक 2021 जीतकर उन्होंने स्वर्ण पदक का सूखा आज खत्म कर दिया।
लेकिन क्या आप जानते है, ग्यारह साल की उम्र में इनका वजन 80 किलो था, जिस हाथ से भाला फेंकते हैं वह एक बार टूट चूका है। फिर भी इंजरी से रिकवर करके पहले कॉमनवेल्थ, एशियाड में गोल्ड जीता और अब मात्र 23 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लाये।
इसे कहते है फाइटर, इंस्पायरिंग स्टोरी, हैण्डसम लुक्स, मस्कुलर रिप्ड बॉडी, जोरदार हेयर स्टाइल और चेहरे से टपकती एकाग्रता। हो भी क्यों ना, दुनिया के सबसे बड़े भाला फेंक उवे होन उनके प्रशिक्षक जो हैं।
हिंदुस्तान कभी योद्धाओं का देश था। धनुर्धर, तलवारबाज, भाले फेंकने वाले, हर ओर पाए जाते थे। लेकिन आज हमारे खिलाड़ी आज विदेशों में ट्रेनिंग कर ये कलाएं सीख रहे हैं। वास्तव में ये हमारी प्राथमिकताओं के गलत चयन का प्रमाण है। याद रखिए अगर नीरज कर सकते हैं, आपके बच्चे भी कर सकते हैं। खेल को एक प्रोफेशन और गंभीर कैरियर मानिये। बच्चों की क्षमता पहचान कर उन्हें उचित खेलों में डालें आज एक मिला है कल सौ हीरे मिलेंगे।
केवल दाल रोटी कमाना या फ्लैट गाड़ी खरीदना जिंदगी का उद्देश्य नहीं है। मान सम्मान सबसे बड़ी कमाई होती है, आज के दौर में खेलों की सफलता सिर्फ आपका नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करती है। बाकी नौकरी चाकरी धंधा व्यापार तो चलता ही रहता है, इनके चक्कर में बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को दबाने का फल है कि आज एक गोल्ड मेडल हमें इतना दुर्लभ लग रहा है।
और हाँ, मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग वालो कहाँ सो रहे हो। मैं चार साल से बोल रहा हूँ, ये है परफेक्ट एड मटेरियल, कब तक उन्ही अधेड़ फिल्म स्टार्स और थके हुए क्रिकेटर्स को झिलाते रहोगे। असली हीरो कौन है पहचानना सीखो, ताकि देश भी जाने की विजेता कैसे होते हैं।
आज धरती पर 7 अरब मनुष्यों में ऐसा कोई नहीं है जो उस फाइबर ग्लास और धातु के बने भाले को नीरज से ज्यादा दूर तक फेंक सकें। यह होता है गौरव, और इस क्षण की अनुभूति के लिए हजारों युवा अगर अपना जीवन भी समर्पित कर दें तो भी बहुत छोटी कीमत होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button