
शीतला मंदिर में रही सावन महोत्सव की धूम रामगढ़।
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड/उमेश सिन्हा
श्री श्री शीतला माता मंदिर रांची रोड में सावन महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। महोत्सव का आयोजन जनहित महिला कल्याण समिति ने की। इस दौरान शीतला माता मंदिर को आकर्षकरूप में सजाया गया।
समिति की महिलाओं ने सावन महोत्सव मनाई। कार्यक्रम में समिति की महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।
सावन के मधुर गीतों के साथ साथ राधा रानी की मनोहारी झांकी प्रस्तुतु का श्रद्धालुओंआनंद लिए।श्री कृष्णकथा सहित सावन में झूलों का लूफ्त उठाया।कार्यक्रमों से श्रद्धालु आनंदविभोर होते रहे। समारोह के आयोजक समिति सचिव रामा शर्मा ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम अपनी परंपरा को भूलते जा रहे हैं। पहले सावन के पवित्र माह में गांव से लेकर शहरों तक झूले पड़ते थे। सुहावने मौसम के बीच चौतरफा सावन के गीत सुनाई देते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। कहा कि अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। समारोह में रीता सोबती, चंचल मारवा, राखी सिल्ली, पावनी शर्मा, साक्षी सिल्ली, रोशनी सिंह, हनी नारंगी, आदि मौजूद थी।
रामगढ़ फोटो
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button