
स्तनपान सप्ताह के कार्यक्रम में बोलते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एवं विकास के लिए मां का दूध आवश्यक
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: रामगढ़ जिला को विकास के पथ पर ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली जिला की नई उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं नए एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए ।पूरे विश्व में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक की अवधि को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में रामगढ़ शहर अंतर्गत नायक टोला स्थित मॉडल आंगनबाड़ी कार्यक्रम संपन्न हुई
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन का पौधा देखकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मौजूद सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को महिलाओं को स्तनपान के फायदों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु यह बहुत जरूरी है कि नवजात बच्चे को 6 माह तक केवल मां का दूध ही दिया जाए यह ना केवल बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाने में काफी कारगर है
उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को 20 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत भी लोगों को जागरूक करने एवं कृमि मुक्ति से होने वाले फायदों के प्रति अवगत कराने का निर्देश दिया।
कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने एवं कुपोषण से ग्रसित सभी बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दो गर्भवती माताओं को फलों से सजी थाली देते हुए उनके गोद भराई की रस्म अदा की गई। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा दोनों महिलाओं को पौधा भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आंगनवाड़ी कर्मियों, महिलाओं सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button