
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया सिदो-कान्हू मैदान का निरीक्षण
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़: आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने मुख्य कार्यक्रम स्थल सिदो-कान्हू मैदान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मैदान में साफ सफाई व जमीन समतलीकरण कार्यों का जायजा लेते हुए तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लोगों के बैठने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इन सबके अलावा निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के दौरान पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सौरभ प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विकास शाखा श्री विशाल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button