
सेहबु सिंह मेरावी को लोरा और करमसरा का खाद्यान वितरण का प्रभारी बनाया
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 07 अगस्त को बिरसा अनुविभाग की दुकानों में खाद्यान्न वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के नगरीय मंडल उपाध्यक्ष समाजसेवी सेहबु सिंह मेरावी को लोरा और करमसरा का खाद्यान वितरण का प्रभारी बनाया गया था!मीडिया टीम के साथ दोनों सोसाइटी लोरा और करमसरा में उनके मार्गदर्शन में खाद्यान वितरण सुगम हो और कोरोना नियमो का पालन किया जाये सुनिचित किया गया !मुख रूप से भिऊराम राहंगडाले ,कुंवर मरकाम ,पूर्व पारसद कला मरकाम ,जननं बाई , दीनानाथ बंजारा मुख्य रूप से उपस्थित रहे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button