
बरकाकाना गोली कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सफल रहा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग:बबन_रावत
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
झारखंड के बरकाकाना में एक महादलित रेलवे सफाई कर्मचारी (सुदर्शन समाज) के अशोक राम सहित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या मामले की आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत ने सुनवाई की और धनबाद सर्किट हाउस में रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया।
आयोग के उपाध्यक्ष ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मृतक रेल कर्मचारी के बड़े बेटे को नौकरी देने का आदेश दिया। बताया गया कि एक महीने के अंदर नौकरी दे दी जाएगी। इतना हीं नहीं, मृत कर्मचारी की अविवाहित पुत्री को पेंशन देने का भी आदेश दिया गया।
ज्ञातब्य हो कि पीड़ित परिवार के आश्रित को रेलवे ने 22,79,607 अर्थात बाइस लाख उन्यासी हजार छः सौ सात रुपये की भुगतान कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार एक करोड़ का दावा कर रहा है, जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने आयोग को बताया कि यह संभव नहीं है। एक करोड़ देने का नियमतः कोई गुंजाइश नहीं बन रहा है।
दूसरी तरफ झारखंड की सरकार ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को 33 लाख की राशि का भुगतान पहले हीं कर चुकी है। ऐसा कल आयोग को जिला प्रशासन रामगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोग को बताया।
सनद रहे कि बरकाकाना गोली कांड के खिलाप में महादलित परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबन रावत के आदेश पर परिसंघ ने झारखंड इकाई के अध्यक्ष श्री अशोक राम के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु सड़क पर उतर कर संघर्ष किया था। राज्य सरकार और रेलवे को ज्ञापन सौंपा गया था।
मालूम हो कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत के चार दिवसीय झारखंड दौरे के केंद्र में #बरकाकाना_गोली_कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button