
विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर आगों पंचायत के ग्राम बरतूआ के ग्रामीणों को मिला 63 केवीए का ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
बड़कागांव प्रखंड के पोस्ट गोसाई बलिया अंतर्गत आगों पंचायत के ग्राम बरतूआ मे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर कुछ दिन पूर्व जल गया था| ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण पूरा गांव अंधेरे मे था| ट्रांसफार्मर की खराबी की वजह से बिजली बहाल होने में काफी दिक्कत हो रही थी ऐसे में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद को ट्रांसफार्मर जल जाने की जानकारी दी जिस पर विधायक अंबा प्रसाद ने तत्काल ग्रामीणों की समस्या का निदान करते हुए बरतूआ में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया | गांव में ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद बिजली आने पर खुशी की लहर है इस अवसर पर विजय टुटु, राजेश वर्मा, सुशील टोप्पो, महेश कुमार, तुलसी कुमार, निर्मल, मुकेश समेत समस्त ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का आभार व्यक्त किया|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button