
भाजपा सांसद प्रतिनिधि रामगढ़ रंजय कुमार ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार पर बोला हमला का कहा!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड / उमेश सिन्हा
रामगढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं हजारीबाग सांसद के सांसद प्रतिनिधि रामगढ़ रंजय कुमार ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के इस संकट काल में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ,वन विभाग, खनन विभाग और वाणिज्य कर विभाग द्वारा रामगढ़ जिला के क्षेत्रों से बालू, गिट्टी सहित जेसीबी मशीन को भी पकड़ ही नहीं रहा, उसे प्रताड़ित भी कर रहा है। बालू गिट्टी एक ऐसी चीज है, जो सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों के विकास का एक रीढ़ होता है जो भवन बनाने का कार्य करता है। गाड़ियों के चालक को पकड़ कर प्रताड़ित किया जाता है गाड़ियों के चालक एक बेरोजगार लोग होते हैं और कोरोना के इस काल में उन को प्रताड़ित करना मतलब परिवार को प्रताड़ित करने के बराबर होता है।
इस कोरोना काल मे लोग पहले से आहत है।बेरोजगारी का दंश झेल रहे है।रोजी रोटी की जुगाड़ में जैसे-तैसे लोग अपनी जीविका चला रहे है। उसपर भी संबंधित अधिकारियों द्वारा लोडेड गाड़ियों के अलावे खाली गाड़ियों को भी पकड़ कर भयादोहन किया जाता है।इनकी मज़बूरियों को समझते हुए जिला प्रशाषन एवं संबंधित अधिकारी इन लोगों का भयादोहन ना करे। जो भी समस्या है उसके निराकरण की दिशा में मिल बैठ कर समस्या का समाधान करे।भय का माहौल ना बनाए।उनको परेशान ना करे।इनके एसोसिएसन के लोगों से बात कर आश्वस्त कर निदान निकालें।अन्यथा चोरी,डकैती,लूटपाट जैसी घटना बढ़ सकती है। स्थिति भयावह हो सकती है।बेरोजगारी,आर्थिक तंगी,पेट की आग के आगे अभाव में स्वभाव खराब होना बड़ी बात नही है। इसलिये प्रशाषन ठोस कदम उठाते हुए अविलम्ब बीच का रास्ता निकाले।
ऎसा हम मांग करते है राज्य-सरकार और जिला प्रशाषन से।
अगर जिला- प्रशासन के द्वारा इसमें निर्णायक पहल नही किया जाता है तो बाध्य होकर राज्य-सरकार,जिला प्रशाषन एवं संबधित विभाग के खिलाफ हमलोग आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button