
जीएम ऑफिस में कोलयरीयों में चोरी, अवैध माइनिंग, निर्माण रोक को लेकर गार्डों की बैठक
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
सिरका : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों में चोरी, अन लीगल माईनिंग, अवैध निर्माण पर रोक लगाने को लेकर गुरुवार को जीएम ऑफिस सभागार में सीसीएल सुरक्षा गार्डो के इंचार्जो की बैठक आयोजित हुई। इसमें सुरक्षा गार्ड पदाधिकारी एसएन तिवारी उपस्थित हुए। बैठक में कोलयरी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की चोरी, अनलीगल माइनिंग, अवैध निर्माण नहीं होने देने। मेन पावर की कमी कैसे दूर की जाए इन सभी बिंदुओं पर बारी- बारी चर्चा हुई। मौके पर सुरक्षा गार्ड गिद्दी प्रभारी जयलाल विश्वकर्मा, वाशरी प्रभारी पति राज, गिद्दी रीजनल स्टोर प्रभारी सुरेंद्र महतो, गिद्दी सी प्रभारी तौकीर अहमद, रेलीगढ़ा प्रभारी बीडी राय, जीएम आंफिस के भैयालाल, सिरका इंचार्ज रमेश राउत, रंजीत कुमार मिथिलेश साव, शंकर महतो, मदन, कुलदीप, फिरोज, संजीत, शंकर नंबर दो, सिरका कोऑर्डिनेटर मनोकामना सिंह आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button