
विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन में शामिल हुए मुखिया
जिला ब्यूरो रिपोर्ट गिरिडीह
आज दिनांक 04.08.2021 को गिरिडीह जिला बिरनी प्रखंड अंतर्गत बरहमसिया पंचायत के गांवों में विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन में क्रमशःखरटी तथा बरहमसिया गांव में स्थानीय *मुखिया सह प्रधान प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा* शामिल हुए । जिसमें खरटी गाँव से अध्यक्ष के लिए दशरथ वर्मा तथा बरहमसिया गाँव से कंचन राय को अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया |मुखिया श्री कुशवाहा ने कहा कि वैसे लोग ही विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य में रहे, जो निस्वार्थ भाव से अपने गांव के विद्यालय में देखरेख की भावना रखते हैं |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button