
अवैध खनन के खिलाफ एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन ने चलाया सघन जांच अभियान कहा रामगढ़ जिला में नहीं चलने देंगे अवैध खनन का व्यापार
झारखंड राज्य ब्यूरो/उमेश सिन्हा
भारतीय प्रशासनिक सेवा के नए अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने आते ही अनुमंडल क्षेत्र में अपने कार्यों से जहां जनता के दिल को जीत रहे हैं वही माफियाओं के खिलाफ हड़कंप मचा दिए हैं। कभी अवैध पत्थर की गाड़ियों को पकड़ते हैं तो अवैध खनन के कार्यों का निरीक्षण करते हैं। अवैध कोयले की गाड़ियों को भी पकड़ने का सघन अभियान चलाते हैं ।इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने रामगढ़ के पतरातू प्रखंड में अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाए, जिसमें 2 गाड़ियों को भी जप्त किया गया और सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अपने अपने क्षेत्रों में अवैध खनन के कार्यों के सहित अवैध कार्यों को रोके अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत हेहल सहित अन्य क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कुल 3 जगहों पर छापेमारी की गई। जिसके उपरांत दो स्थानों पर अवैध रूप से स्टोन क्रशिंग के कार्य में लगे दो वाहनों को जप्त किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु तीव्र गति से छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में आज पतरातू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है और संबंधित लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
जांच अभियान के दौरान अंचल अधिकारी पतरातू, थाना प्रभारी पतरातू सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button