
राजस्व से संबंधित कार्यों के निस्पादन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिला ब्यूरो रिपोर्ट कोडरमा / झारखंड
उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार आज दूसरे दिन भी समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यों के निस्पादन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर समाहर्ता श्री अनिल तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मरकच्चो व चंदवारा अंचल के अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारियों को दाखिल खारिज, भूमि मापी, अवैध जमाबंदी समेत अन्य राजस्व संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी श्री सुभाष यादव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अपर समाहर्ता श्री अनिल तिर्की ने कहा दाखिल खारिज, भूमि मापी, अवैध जमाबंदी समेत अन्य राजस्व संबंधित कार्यों को अपने स्तर से निस्तारण करना है। साथ ही अपने कार्यों को तय समयसीमा के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button