
उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न!
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड /उमेश सिन्हा
रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक हर हाल में बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू उठाव का मामला सामने आ रहा है उन्होंने उपस्थित अंचल के अधिकारियों को दामोदर नदी के आसपास निरीक्षण कर बालू के खनन पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला खनन पदाधिकारी को जिले में कितने अवैध ईंट भट्ठे हैं और कितने वेद कितने क्रेशर अवैध है और वैध इसकी सूची अंचल कार्यालय और थाना में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जो अवैध ईंट भट्ठे हैं उन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों को अपने खनन क्षेत्रों में इलीगल माइनिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया और जिले में जो कल कारखाने हैं वह प्रदूषण के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं अगर प्रदूषण के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक थाना प्रभारी रामगढ़ सुशील कुमार सिंह सीसीएल के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button