
बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिये पुलिस उपकरण बैंक के तहत गरीब स्कूली बच्चो को मोबाइल दिया गया।
उमेश सिन्हा/ राज्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड
झारखंड के रामगढ जिले के पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस स्कूली बच्चों को कोरोनाकाल के पहले से ही पढ़ाई की क्लास लेती आई है। इन दिनों कोरोना को लेकर हमलोग बच्चो की फिजिकल क्लास नही ले पा रहे है, लेकिन जैसे ही यह महामारी कुछ कंट्रोल में होती है तो हमारी पुलिस बच्चो को पढ़ाएगी, मैं खुद बच्चो की क्लास लेते आया हूँ, क्योंकि अच्छे समाज और अपराधमुक्त समाज के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है बच्चो को अच्छे नागरिक बनने में अहम भूमिका शिक्षा की ही होती है। बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिये इन दिनों पुलिस उपकरण बैंक के तहत गरीब स्कूली बच्चो को समय समय पर मोबाइल भी प्रदान करती आ रही है।
बाइट : प्रभात कुमार ( एसपी रामगढ)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button