
उमरकोटे में किसानों ने खाद के लिए किया आंदोलन !
ब्यूरो रिपोर्ट उमरकोटे / समीर कुमार दास
खाद के कालाबाजारी को लेकर ओडिशा नबरंगपुर जिला के उमरकोटे में भारी संख्या में सड़को पर उतर पर आंदोलन किया ! किसानो ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमलोगो को खाद सरकार के द्वारा लैम्प्स में नहीं मिल रही है और बाहर में खरीदने पर दौगुना पैसा देकर खरीदना पड़ रहा है ! सरकार द्वारा लैम्प्स में 600 रुपए में खाद उपलब्ध होती है परन्तु बाहर में 1400 रुपये में खरीदना पड़ता है ! अतः हम सरकार से माँग करते हैं कि जल्द से जल्द लैम्प्स में खाद उपलब्ध करवाया जाए ताकि हज़ारों किसानो को राहत मिले!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button